Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 10 लाख पार, करीब 35,000 नए केस | वनइंडिया हिंदी

2020-07-17 196

Corona has been completely out of control in the country. Now the number of corona infected in the country has crossed 10 lakh. In the last three days, about one lakh people in the country have become victims of Corona virus infection. In the last 24 hours, 34 thousand 956 new cases of corona were reported in India. This is the highest number of corona infected people in a day. In the last 24 hours, 687 people have lost their lives from Corona .... The total number of infected people in the country has gone up to 10,03,832.

देश में कोरोना पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है. पिछले तीन दिनों में देश में लगभग एक लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 956 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में कोरोना संक्रमित लोगों की सर्वाधिक संख्या है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 687 लोगों ने अपनी जान गंवाई है....देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,03,832 हो गई है.

#Coronavirus #Covid19